- Polls 2019
- 19-09-02
- 2 Min Read
फिर देखने को मिल सकती है चौटाला परिवार की एकजुटता, अभय और दुष्यंत चौटाला आ सकते हैं एक साथ
राजनीतिक गलियारों में खबर चल रही है कि अभय और दुष्यंत चौटाला फिर एकजुट होने वाले हैं।
इनकी एकजुटता से हरियाणा की राजनीति पर काफी असर पड़ेगा और यह महागठबंधन का भी रूप ले सकती है।
खाप पंचायत द्वारा चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश पर अभय चौटाला ने सकारात्मक रुख दिखाया है।
अभय ने अब फैसला अपने बड़े भाई अजय सिंह चौटाला पर डाल दिया है।
उन्होंने कहा है कि जो फैसला उनके बड़े भाई लेंगे वो उसके पक्ष में रहेंगे।
अब माना जा रहा है कि अगर अभय और दुष्यंत चौटाला एक हो जाते हैं तो हरियाणा में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

23 views
-
0